गुना। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक बार फिर अनोखा अंदाज देखने को मिला है। उन्होंने अचानक देर रात्रि में चाचौड़ा पहुंच कर वहां नवनिर्मित सब स्टेशन का निरीक्षण किया। रात्रि में अचानक निरीक्षण होने के कारण अधिकारी कर्मचारी रात्रि में ही भागे भागे मौके पर पहुंचे। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्टॉफ के बारे में जानकारी ली। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और अनियमितताओं को लेकर भी अधिकारियों को फटकार लगाई। जो सामान सब स्टेशन पर मौजूद नहीं मिले उन्हें रजिस्टर में नोट किया।
साथ ही निर्देश दिए कि अगर किसी तरह की लापरवाही मिलती है तो उन अधिकारी कर्मचारियों को भी बख्शा नहीं जाएगा। आपने देखा होगा अक्सर विधायकों व मंत्रियों के औचक निरीक्षण दिन में होते हैं। लेकिन ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यहां अपना औचक निरीक्षण रात्रि के दौरान किया। ताकि निर्माण और गुणवत्ता को लेकर उपयोग की गई सामग्री और मौजूद स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी सही तरीके से लग सके।
उनके इस अंदाज ने एक बार फिर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की नींद उड़ा कर रख दी है। इन तस्वीरों से साफ हो गया है मंत्री जी कभी भी कहीं भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं इसलिए लापरवाही और अनियमितता बरतना उनके विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के लिए ठीक नहीं होगा। वैसे भी प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं कभी हाथों में झाड़ू लेकर खुद सफाई करने उतर आते हैं तो कभी रात्रि में अचानक औचक निरीक्षण करते हैं। जो यह जाहिर करता है कि मंत्री जी कभी भी कहीं भी अचानक दौरा कर सकते हैं और लापरवाही पाए जाने पर क्लास भी ले सकते हैं ।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप