नई दिल्ली : एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आपबीती सुनाई है। अभिनेत्री ने बताया है कि गुरुवार को वो कोच्चि के एक शॉपिंग मॉल में खरीदारी के लिए अपनी बहन के साथ गई थी। इसी दौरान दो लोगों ने ना सिर्फ लगातार उनका पीछा किया बल्कि कमर पर गलत तरह से हाथ भी रखा।
मलयालम की एक एक्ट्रेस ने कुछ लोगों पर शॉपिंग मॉल में छेड़खानी करने के आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आपबीती सुनाई है। अभिनेत्री ने बताया है कि गुरुवार को वो कोच्चि के एक शॉपिंग मॉल में खरीदारी के लिए अपनी बहन के साथ गई थी। इसी दौरान दो लोगों ने ना सिर्फ लगातार उनका पीछा किया बल्कि कमर पर गलत तरह से हाथ भी रखा।
ये भी पढ़े : “और कितनी जाने लोगे” कहकर केजरीवाल ने विधानसभा में फाड़ी कृषि कानून की कॉपी
अभिनेत्री की शिकायत के बाद राज्य महिला आयोग ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। महिला आयोग ने एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर शेयर किए पोस्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। एक्ट्रेस ने पूरी घटना को लेकर एक पोस्ट लिखा है। इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने लिखा ‘दो लोगों ने मॉल में पहले तो मेरा पीछा किया। वहां ज्यादा भीड़ नहीं थी। दोनों लंबे समय तक पहले तो मुझे घूरते रहे फिर एक ने मेरी कमर के नीचे अपना हाथ रख दिया। पहले तो मुझे लगा यह गलती से हुआ होगा, लेकिन फिर मुझे पता चला की यह सब जान-बूझकर किया गया है।’
एक्ट्रेस ने बताया है कि मेरी बहन भी मेरे साथ थी और उसने भी ये देखा। उसने मुझसे आकर पूछा कि क्या मैं ठीक हूं। मैंने कहा कि ये बहुत अजीब है, कोई इस तरह से कैसे बर्ताव कर सकता है। हम दोनों वहां से चले गए तो ये लोग पीछे-पीछे वेजेटेबल काउंटर तक आ गए। ये लोग मेरे सामने आकर मुझसे मेरे काम और फिल्मों के बारे में पूछने लगे। जिसके बाद अभिनेत्री नाराज़ हो गई और उन्हें अपने काम से काम रखने को कहा।