दिल्ली :- भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख का रुपए चेक सौंपा हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को दिल्ली पहुंचे और दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेताओं से शिवराज मंत्रिमंडल को लेकर मुलाकात कर रहें हैं। रविवार को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया स्व मुलाकात की औऱ मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार 30 जून को मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होना हैं, जिसमें बताया जा रहा हैं 25 मंत्री शपथ लेंगे जिनमें सिंधिया ख़ेमे से 10 नेता बताए जा रहें हैं। जिसकों लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय नेतृत्व की सहमति लेने दिल्ली पहुंचे थे। वहीं 30 जून को होने बाले शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंघिया भी शामिल होंगे।