भोपालः भारत सहित दुनियाभर में आज क्रिसमस मनाया जा रहा है। वहीं, इस अवसर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अनोखे तरीके से सेलीब्रेट करने का मामला सामने आया है, जहां एक क्लब में क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए मुंबई से बेली डांसर बुलाई है। बताया जा रहा है कि क्लब में देर रात पार्टी चल रही थी। वहीं, इस पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए क्लब का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला भोपाल के K2 क्लब का है, जहां क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए मुंबई से बेली डांसर बुलाई गई थी। बताया गया कि क्रिसमस के दिन देर रात तक क्लब में पार्टी चल रही थी। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने क्लब में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान भी क्लब में बेली डांसर डांस करते हुई मिली। बताया जा रहा है कि क्लब से बिना बैच नंबर की अवैध शराब भी बरामद की गई है। वहीं, मामले में संज्ञान लेते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने क्लब का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।