नाबालिग लड़की के साथ किया बलात्कार , पड़ोस में रहने वाले दो आरोपी युवक गिरफ्तार

हमीरपुर | उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की भरुआ सुमेरपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में शनिवार सुबह दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी भरुआ सुमेरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है |

ये भी पढ़े :  धर्म स्वातंत्र्य विधेयक को मिली शिवराज कैबिनेट की मंजूरी, मंत्री नरोत्तम कही ये बात

‘कस्बे के एक मुहल्ले की 15 साल की लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में आज कल्ला गांव निवासी दिनेश कुमार (22) और उसके सहयोगी संजय (21) को गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने बताया, ‘दोनों आरोपी पीड़िता के पड़ोसी हैं और पिछले दो सितंबर को संजय ने किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया था । संजय ने उसे अपने साथी दिनेश को सौंप दिया था। लड़की के पिता ने इस सिलसिले में दोनों युवकों के खिलाफ तीन सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था।’

ये भी पढ़े : सिंधिया का बड़ा बयान, कांग्रेस पार्टी ने किसानों के साथ की वादाखिलाफी वही ट्रैक्टर में चढ़कर कर रहे एक्टिंग

सिंह ने बताया, ‘लड़की को महाराष्ट्र के शोलापुर जिले से बरामद कर दिनेश को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि संजय को उसके गांव से आज सुबह ही पकड़ा गया है।’ एसएचओ ने बताया, ‘अदालत में लड़की के बयान दर्ज होने के बाद मामले में बलात्कार करने और पॉक्सो अधिनियम की धाराएं बढ़ाई गई हैं।

ये भी पढ़े : सड़क हादसे में घायल हुए मंत्री, टोल प्लाजा पर उनकी कार को अन्य कार ने मारी टक्कर

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप   

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!