फतेहगढ़ साहिब। पूर्व सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने भाजपा नेतृत्व पर केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पार्टी छोड़ दी। खालसा (73) ने 2014 में फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट पर आप आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी लेकिन उन्हें आप से उनकी कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया था। वह बाद में 2019 में भाजपा में शामिल हो गए थे।
ये भी पढ़े : नाबालिग का सौदा, तीन महिलाओं सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज
खालसा ने भाजपा नेतृत्व पर आंदोलनकारी किसानों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व के किसानों के प्रति उदासीन रुख के चलते पार्टी से इस्तीफा देने का निर्णय किया। हजारों किसान लगभग एक महीने से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं और वे गत सितम्बर में केंद्र द्वारा लाये गए तीन कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : फर्जी कोरोना रिपोर्ट पेश कर कोर्ट में हाजिर नहीं पहुंचे , भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल, दर्ज हुआ मामला