दमिश्क | सीरिया दक्षिण सीरिया में एक बस पर बुधवार को हुये हमले में कम से कम 28 यात्रियों की मौत हो गयी । सीरिया की सरकारी समाचार समिति ने यह खबर दी है सरकारी समाचार समिति साना ने बताया कि जिस वक्त यह आतंकवादी हमला’’ हुआ उस समय बस सीरिया के दक्षिणी देर अल जोर प्रांत के कोबाज्जेप में थी अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में एक समय इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का नियंत्रण था । इलाके से पकड़ छूटने के बाद भी संगठन यहां सक्रिय है।
ये भी पढ़े : नाबालिग के साथ गैंगरेप, प्रेग्नेंट होने के बाद भी दूसरी बार वारदात को दिया अंजाम, तीन आरोपी गिरफ्तार
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
Recent Comments