ग्वालियर : शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के पहले पार्टी में आखिरी मंथन जारी है. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ राज्य मंत्रियों का दर्जा बढ़ाकर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खास और राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. भारत सिंह कुशवाहा फिलहाल शिवराज सरकार में राज्यमंत्री हैं ग्वालियर का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है|
ये भी पढ़े :शिवराज कैबिनेट का विस्तारः सिंधिया समर्थकों को जगह मिलनी तय, ये नाम भी रेस में शामिल
गौरतलब है कि उपचुनाव के परिणाम 10 नंवबर को आए थे. इसके बाद से ही शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार किया जा रहा था. इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बैठक हुई थी इस पर राजनीतिक जानकारी रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार देवश्री माली का कहना हैं कि इस समय बीजेपी सिंधिया के कारण कई अंदरूनी परेशानियां झेल रही है.लिहाजा पूरी उम्मीद इस बात की है कि ग्वालियर ग्रामीण से विधायक और राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा को कैबिनेट के दर्जा देकर उन्हें प्रद्युम्न सिंह तोमर के समकक्ष लाकर खड़ा कर दिया जाए|
ये भी पढ़े :CONGRESS इस दिग्गज नेता को शिवराज कैबिनेट में शामिल करने की उठी मांग
उम्मीद यही जताई जा रही है कि ग्वालियर ग्रामीण से विधायक और राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा को कैबिनेट का दर्जा देकर उन्हें प्रद्युम्न सिंह तोमर के समकक्ष लाकर खड़ा कर दिया जाए. ताकि पुराने कार्यकर्ता और सिंधिया समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल बिठाया जा सके मंत्री मंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर चुटकी ले रही है|
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का कहना हैं कि बीजेपी संगठन से लेकर मंत्री मंडल तक सबकुछ ठीक नहीं है. सिंधिया अपने समर्थकों को मंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बीजेपी के कई दिग्गज अपनी बाठ जोह रहे है कांग्रेस नेताओं के आरोपो के बीजेपी ने बेबुनियाद बताया है, साथ ही उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान देने की सलाह दी है. ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर का कहना हैं कि मंत्री मंडल में किसे शामिल करना हैं या नहीं करना है, ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार हैं|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप