सागरः मध्य प्रदेश में इन दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है. मंगलवार को शिवराज सरकार में लोकनिर्माण विभाग (PWD) मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा में भी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई. जहां प्रशासन की टीम ने मंत्री गोपाल भार्गव के गढ़ाकोटा स्थित बंगले के बाहर किया गया अतिक्रमण हटा दिया|
कलेक्टर के आदेश पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने सुबह से ही शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान जब प्रशासनिक अमला मंत्री गोपाल भार्गव के दमोह रोड स्थित बंगले के पास पहुंचा. यहां मंत्री के बंगले के बाहर पौधे लगाने के लिये क्यारी बनाई गई थी, जिनमें पौधे भी लगे हुए थे. लेकिन क्यारियां अतिक्रमण के दायरे में आ रही थी. लिहाजा प्रशासन की टीम ने इसे हटा दिया |
ये भी पढ़े :ग्वालियर मेला आयोजन को लेकरमंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं आया आदेश
नगर पालिका प्रभारी, गढ़ाकोटा मनीष परते ने बताया कि प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमण हटाने की सूचना दे दी थी. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने ऐसा नहीं किया. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस की टीम ने मिलकर अतिक्रमण हटाया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की गयी है. मंत्री के बंगले के सामने भी अतिक्रमण था लिहाजा उसे भी हटा दिया गया|
ये भी पढ़े :फिर लगा लॉकडाउन ब्रिटेन में , फरवरी माह के मध्य तक रहेगा प्रभावी
बता दें कि इन दिनों प्रदेशभर में अतिक्रमण और अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई जारी है. यह अभियान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा निर्देश पर चल रहा है. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर सहित प्रदेश के सभी बड़े शहरों में अब तक कई माफिया के अवैध मकानों को तोड़ा गया है. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में आगे भी इस अभियान को जारी रखने की बात कही है|