मुरैना। पूर्व मंत्री और वर्तमान में भाजपा नेता ऐंदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू कंषाना सहित 6 आरोपियों पर राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने 2-2 हजार का इनाम घोषित किया है। मंत्री के सुपुत्र बंकू कंषाना और रिस्तेदारों का बेटा उमेद सिंह कंषाना का नाम सबसे प्रमुख है। आरोपियों ने 2019 में राजस्थान पुलिस के 2 आरक्षकों को बंधक बनाकर मारपीट किया था। जिसके बाद से आरोपी फरार है। यह मामला सागरपारा चौकी का है जो मुरैना जिले की सीमा से लगा है।
ये भी पढ़े :ग्वालियर में नामांतरण मामले में रिश्वत का कबूलनामा ,वीडियो हुआ वायरल, सस्पेंड
बता दें कि चुनावों से पहले राजस्थान की पुलिस ने मंत्री के घर पर दबिश भी दी पर वहां उनका आरोपी फरार बेटा नहीं मिला। अब पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है। ऐंदल सिंह कंषाना 2018 के चुनाव में जहां कांग्रेस से विधायक बने फिर वो भाजपा में शामिल हो गए। लेकिन उपचुनाव में उनका हार का सामना करना पड़ा। वहीं उनके बेटे के फरार होने पर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़े :CM शिवराज आज दो मंत्रियों के साथ करेंगे चाय पर चर्चा, सिंधिया के साथ जाएंगे राजगढ़
चाल चरित्र की बाते करने वाली बीजेपी किस तरह से अपराधियों की पार्टी बनती जा रही है ये उसका एक छोटा सा उदाहरण नजर आ रहा है। धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एंदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू कंषाना सहित 6 आरोपियों के खिलाफ 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी बंकू कंषाना पुत्र एंदल सिंह गुर्जर निवासी नायकपुरा थाना सराय छोला, छोटा उर्फ छोटू उर्फ वृदावन पुत्र सोने राम गुर्जर निवासी पिपरई, उम्मेद सिंह पुत्र निहाल सिंह उर्फ निहाला गुर्जर निवासी मसूदपुर, रामराज पुत्र रामनिवास उर्फ पप्पू गुर्जर निवासी विंडवा, कृष्णा पुत्र सुल्तान गुर्जर निवासी होला का पुरा और नरेश सिंह पुत्र सुल्तान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम पिपरई थाना सराय छोला जिला मुरैना के खिलाफ दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
ये भी पढ़े :MP में महिला सशक्तिकरण की मिसाल, 17 साल से कर रही कंडक्टर की नौकरी
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप