29.9 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

Mobile Number में बड़ा अपडेट आज से 11 अंकों का हो जाएगा , जानिए क्या हुए बदलाव

Must read

नई दिल्ली: आज से देश में मोबाइल नंबर पर कॉल करने का तरीका बदलने जा सर्कुलर में कहा गया था कि लैंडलाइन से मोबाइल नंबर पर कॉल करने की ट्राई (TRAI) की सिफारिशों के मान लिया गया है नए नियमों के मुताबिक, अब अगर आपको लैंडलाइन फोन से मोबाइल नंबर पर बात करनी है तो पहले ज़ीरे (0) लगाना होगा रहा है अब लैंडलाइन से मोबाइल नंबर पर कॉल करने का तरीका बदलने जा रहा है | इस बारे में टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 20 जनवरी को एक सर्कुलर भी जारी कर दिया था | 
 
 
साथ यह कहा कि यह सर्विस सिर्फ अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए होगी कहा जा रहा है कि इससे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनयों को ज्यादा नंबर बनाने की सुविधा मिल जाएगी एयरटेल ने अपने फिक्स्ड लाइन कस्टमर्स को बताया, “15 जनवरी 2021 से अमल में आ रहे दूरसंचार मेहकमे की एक हिदायत के तहत आपको अपने लैंडलाइन से किसी मोबाइल पर फोन मिलाते वक्त नंबर से पहले शून्य डायल करना होगा| 
जानकारी के मुताबिक डायल करने के तरीके में इस बदलाव से कंपनियों को 254.4 करोड़ नए नंबर तैयार करने की सुविधा मिलेगी  जो फ्यूचर की जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होगा कहा यह भी जा रहा है कि फ़्यूचर में कंपनियां 11 नंबरों का मोबाइल नंबर भी जारी कर सकती हैं. फिलहाल देश में मोबाइल कस्टमर्स की तादाद काफी तेजी बढ़ रही है जिसके हिसाब से 11 नंबर वाला मोबाइल नंबर भी कम पड़ रहा है| 
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!