मुरैना। जिले के तीन गांवो में जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत के मामले में अब प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस प्रशासन ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घरों को जेसीबी से जमीदोज कर दिया है। बागचीनी थाना के छैरा गांव स्थित (Wine mafia) मुकेश सिदार के घर को ध्वस्त कर दिया गया है |
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) भी आज मुरैना दौरे पर हैं, वे भी जहरीली शराब पीने से मृतक लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि इस मामले में सीएम शिवराज सिंह के निर्देश पर जिले के कलेक्टर, एसपी, एसडीएम और थाना प्रभारी समेत पूरे थाना स्टाफ को हटाया जा चुका है। सरकार ने इस घटना के लिए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़े : भोपाल में लगा कर्फ्यू, हिंसा की आशंका के चलते कलेक्टर ने लिया फैसला
वहीं बीते दिन यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी, सिंधिया में मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा भी की थी।
ये भी पढ़े : CM शिवराज रेत के अवैध खनन ,परिवहन को रोकने लिया बड़ा फैसला
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप