भोपालः भोपाल के 11 थाना क्षेत्रों से धारा 144 हटा ली गई है. हनुमानगंज, टीला जमालपुरा और गौतम नगर से कर्फ्यू हटाया गया है, लेकिन इन तीनों थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू रहेगी. शाजहांनाबाद, छोला मंदिर, निशातपुरा, तलैया, मंगलवारा, अशोका गार्डन, ऐशबाग, जहांगीराबाद, स्टेशन बजरिया, बैरसिया और नजीराबाद में लगी धारा 144 हटा दी गई है|
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के कबाड़खाना में 30 हजार वर्गफीट जमीन के कब्जे को लेकर विवाद की स्थिति न हो, परिस्थितियां नियंत्रण में रहें इसके लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया के आदेश पर रविवार सुबह 9 बजे से उपरोक्त थाना क्षेत्रों में धारा 144 और कर्फ्यू लगा दिया गया था. इस दौरान जिला पुलिस और विशेष बल के 4000 से अधिक जवानों की तैनाती की गई थी|
रविवार देर रात कलेक्टर अविनाश लवानिया के आदेश के बाद 11 थाना क्षेत्रों से धारा 144 और तीन थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने के बाद भोपाल शहर में सोमवार से जनजीवन सामान्य हो गया है. हालांकि 5 या अधिक लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर अभी पाबंदी जारी रहेगी. धरना प्रदर्शन और रैली पर भी रोक रहेगी. सार्वजनिक स्थल पर शस्त्र, डंडा, भाला, पत्थर, चाकू या अन्य धारदार हथियार साथ लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी|
ये भी पढ़े :Indian Air Force Recruitment 2021: ग्रुप X और Y के लिए ऐसे करें अप्लाई जानिए
रविवार रात 10 बजे जारी यह आदेश अगले फैसले तक जारी रहेगा. पुलिस और प्रशासन की स्थिति पर पैनी नजर है. कबाड़खाना के आसपास के इलाकों में अभी दो दिन तक सख्ती रहेगी. पुलिस इस क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है. चेकिंग पॉइंट पर भी सख्ती बरती जा रही है|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप