16.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

ATM मशीन में फंस जाए आपका Card तो क्या करेंगे जानिए निकालने का तरीका

Must read

नई दिल्लीः कई बार ऐसा हो जाता है कि आप एटीएम (Automated Teller Machine) से पैसा निकालने गए और आपका कार्ड मशीन में फंस गया. आप परेशान होते हैं, कार्ड को खुद खींचकर मशीन से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं. एटीएम के गार्ड को इसकी सूचना देते हैं. लेकिन आगे यदि आपके साथ कभी ऐसा हो तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. आपको एटीएम कार्ड आसानी से आपको वापस मिल जाएगा, इसके लिए  सिर्फ कुछ छोटी बातों का ध्यान रखना होगा | /’

ये भी पढ़े :MP में SDM को कांग्रेस MLA ने दी सरेआम धमकी, कही ये बड़ी बात 

एटीएम में कार्ड फंसने की सूचना सबसे पहले अपने बैंक को दें.  कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें, आपने किस बैंक के एटीएम का प्रयोग किया और उसकी लोकेशन कहां हैं, ये सारी सूचनाएं अपने बैंक को दें जब आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर एटीएम में कार्ड फंसने की सूचना देंगे तो दूसरी तरफ से आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. अपने कार्ड को कैंसिल कराने का या कार्ड वापस लेने का. यदि आपको लगता है कि आपके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल गलत हो सकता है तो इसे कैंसिल करा दें, अगर नहीं लगता तो वापस पाने वाला ऑप्शन चुनें|

अगर आपका कार्ड उसी बैंक के एटीएम में फंसा है जिसके आप कस्टमर हैं तो इसे वापस पाना और भी आसान होगा. आप बैंक को सूचना देंगे तो एटीएम इंजीनियर को भेजकर आपका कार्ड मशीन से रिमूव करवा दिया जाता है. फिर इसे आप अपने संबंधित ब्रांच से जाकर ले सकते हैं. इसमें हफ्ते से दस दिन का समय लग सकता है यदि आपने अपना एटीएम कार्ड कैंसिल करवा दिया था तो बैंक 7 से 10 दिन के अंदर नया कार्ड आपके एड्रेस पर भेज देगा|

ये भी पढ़े :Indian Air Force Recruitment 2021: ग्रुप X और Y के लिए ऐसे करें अप्लाई जानिए

यदि आपको एटीएम कार्ड जल्द चाहिए तो अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच में संपर्क करना होगा एटीएम में फंसा कार्ड वेंडर को मिलता है. वह मशीन से आपका कार्ड रिमूव कर बैंक में जमा करा देता है. यह सब आरबीआई की गाइडलाइन के तहत गोपनीय तरीके से होता है. अगर कार्ड दूसरे बैंक का है तो वह उसे संबंधित बैंक को भेज देगा. आपकी तरफ से शिकायत मिलने पर बैंक आपसे लास्ट ट्रांजेक्शन की रसीद लेकर आपको कार्ड वापस दे देता है | एटीएम में कार्ड फंसने की तीन बड़ी वजहें होती हैं. एटीएम लिंक फेल होना. कार्ड डालने के बाद पिन, अमाउंट या अकाउंट फीड करने में देरी. मशीन की पावर सप्लाई बंद होना|

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!