16.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

MP में ट्रांसफर से हटेगा बैन 1 से 30 अप्रैल तक होंगे ट्रांसफर जानिए पूरी जानकारी  

Must read

भोपाल | (madhyapradesh) राज्य सरकार (State government) ने कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत देने जा रही है। कैबिनेट की बैठक में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए ट्रांसफर पर लगे बैन को हटाने के संकेत दिए गए। सामान्य प्रशासन विभाग मार्च तक इसकी पॉलिसी (Policy) लागू कर देगा। मंत्रियों से अपने-अपने विभाग संबंधित एक-एक इनोवेटिव आइडिया मांगा गया है, जिन्हें विचार-विमर्श कर लागू करने का निर्णय लिया जाएगा। 

ये भी पढ़े :13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद जिंदा दफनाने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के चौथे कार्यकाल में पहली बार (Transfer) से बैन हटाया जा रहा है। इससे पहले (Kamal Nath Government) ने 5 जून से 5 जुलाई तक एक माह ट्रांसफर (Transfer) से बैन (Bain) हटाने के लिए पॉलिसी (Policy) लागू की थी। इसके बाद से 2 साल तक ट्रांसफर (Transfer) हुए, लेकिन इसके लिए प्रस्ताव विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री कार्यालय में समन्वय के लिए भेजा जाता था। इस दौरान मंत्रियों को भी ट्रांसफर (Transfer) करने के अधिकार नहीं रहते हैं। लेकिन बैन हटने के दौरान ट्रांसफर के लिए राज्य शासन पॉलिसी (Policy) लागू करता है।

ये भी पढ़े : सरकारी कर्मचारियों के लिया शिवराज सरकार दे सकती है ये तोफह जानिए  

सूत्रों के मुताबिक इस बार तहसील, जिला व राज्य स्तर पर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के तबादले प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर ही किए जाएंगे। वहीं, प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के स्थानांतरण विभागीय मंत्री के अनुमोदन और जिले के भीतर के तबादले प्रभारी मंत्री व कलेक्टर (Collector) आपसी समन्वय से करेंगे। 5 जून को जब ट्रांसफर से बैन हटा था, तब 70 हजार से ज्यादा आवेदन विभिन्न विभागों और जिला प्रशासन के पास आए थे। इसमें से सबसे अधिक स्कूल शिक्षा में 50 हजार और 15 हजार आवेदन आदिम जाति विभाग में पहुंचे थे।

इस सरकार में भी मंत्रियों व विधायकों के पास ट्रांसफर (Transfer to MLAs)के सैकड़ों आवेदन पड़े हैं। इतना ही नहीं चूंकि ट्रांसफर पर बैन लगने के कारण मंत्रियों की सिफारिश के पत्र व नोटशीट मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंच रही हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने ट्रांसफर से बैन हटाने का ऐलान किया है।वर्ष 2010 के बाद यह 6वीं बार बैन खुल रहा है। इससे पहले जून 2019, जनवरी 2018, जुलाई 2017, मार्च 2016 और 2010 में ही तबादलों पर से प्रतिबंध हटा था।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!