ग्वालियर। (madhyapradesh) ग्वालियर शहर में स्मैक की बड़ी खेप लेकर आई इंटर स्टेट गैंग को क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर पकड़ा है। गिरोह के 4 सदस्य भिंड रोड, 2 सदस्य तिघरा रोड और 2 सदस्य कलेक्ट्रेट रोड (Collectorate road) से पकड़े हैं। इनके पास से 4 बाइक और 2 किलो 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बरामद स्मैक की कीमत 2.10 लाख रुपए बताई जा रही है ये यूपी के इटावा से ये माल लेकर शहर में खपाने लाए थे। स्मैक में ये पुलिस की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। सोमवार रात 9.30 बजे पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है।
ये भी पढ़े :13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद जिंदा दफनाने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस (police) पता लगा रही है ये स्मैक कहाँ सप्लाई होनी थी।ग्वालियर एसपी (Gwalior SP) अमित सांघी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश भारी मात्रा में स्मैक की खेप लेकर ग्वालियर में खपाने के लिए आए हुए हैं सूचना पर एसपी ने क्राइम ब्रांच की टीम को बदमाशों को पकड़ने के लिए आदेश दिए एक टीम ने ग्वालियर भिंड रोड स्थित टोल प्लाजा के पास चार बदमाश खड़े देखे टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया। चारों तस्करों के पास से कुल 1 किलो स्मैक और दो बाइक बरामद हुईं। तस्करों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ग्वालियर में उन्होंने दो अलग अलग स्थानों पर स्मैक की सप्लाई की है। इसके आधार पर टीम बनाकर उनके बताए गए स्थानों पर भेजी गईं।
ये भी पढ़े : सरकारी कर्मचारियों के लिया शिवराज सरकार दे सकती है ये तोफह जानिए
एक टीम ने तिघरा रोड बिजली घर के पास से 2 और तस्करों को पकड़ा है दोनों की तलाशी लेने पर उन पर कुल 600 ग्राम स्मैक मिली है वहीं तीसरी टीम ने न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे दो तस्करों की घेराबंदी कर उनको पकड़ा है इनके पास से 500 ग्राम स्मैक और बाइक बरामद की है यूपी, एमपी ओर राजस्थान के कई शहरों में करते थे सप्लाईक्राइम ब्रांच की टीम ने इस गिरोह को पकड़ कर 2 करोड़ रुपए से अधिक की स्मैक पकड़ी है गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया है कि यह स्मैक को उत्तर प्रदेश के इटावा और मैनपुरी से लाकर ग्वालियर, भिंड, मुरैना, झांसी, दतिया और धौलपुर आदि जिलों में सप्लाई करते थे।एक ग्राम की बनाते थे 10 पुड़ियापुलिस को पूछताछ में तस्करों ने बताया है कि वह 1 ग्राम स्मैक से 12 पुड़िया बनाते थे एक पुड़िया को 500 से लेकर 600 रुपए में बेच देते थे। ज्यादातर उनके ग्राहक युवा हुए करते थे |
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप