16.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ को मिले 8 नए IPS अफसर , यहां देखें पूरी लिस्ट 

Must read

रायपुर | (MADHYAPRADESH) केंद्रीय गृह विभाग द्वारा मंगलावार को 2020 बैच के 150 आईपीएस अधिकारियों का राज्यवार अलॉटमेंट कर दिया गया इसमें छत्तीसगढ़ को भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) के IPS 2020 कैडर के 8 नए अफसर मिले हैं इनमें छत्तीसगढ़ के उमेश गुप्ता भी शामिल हैं उमेश गुप्ता को होम कैंडर मिला है|

वहीं,  203वीं रैंक बिहार के विकास कुमार सिंह, 207वीं रैंक बिहार की पूजा कुमार, 215वीं रैंक उत्तर प्रदेश के चिराग जैन, 455 मध्यप्रदेश के मयंक गुर्जर, 464वीं रैक मध्यप्रदेश के संदीप कुमार पटेल, 466वीं रैक तेलंगाना की राजनला समरूथि और 597वीं रैंक झारखंड के रॉबिनसन गुरिया को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है|

ये भी पढ़े : College student के साथ गैंगरेप का मामला सामने चाकू मारकर रेलवे ट्रैक फेंक

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के दो दशक बाद पिछले साल ही प्रदेश को 8 आईपीएस (IPS) मिलने थे लेकिन उनमें से केवल 5 ही यहां आए और बाकी का आईएएस (IAS) में सेलेक्शन हो गया यही कारण है कि इस साल यूपी तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक IPS छत्तीसगढ़ को मिले हैं ये आंकड़ा मध्यप्रदेश गुजरात और राजस्थान से भी ज्यादा है छत्तीसगढ़ में आईपीएस कैडर के 139 अफसर हैं|


ये भी पढ़े : ज़हरीली शराब पीने से 2 और लोगो की मौत ,  मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!