16.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

जहरीली शराब कांड कांग्रेस विधायक देंगे 50-50 हजार की मदद, कमलनाथ ने कही ये बड़ी बात 

Must read

मुरैना। (madhyapradesh) Former CM Kamal Nath ने जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत पर बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस (congress) के सभी विधायक मृतक के परिजनों को 50-50 हजार रुपए देंगे उन्होंने कहा कि सरकार किस बात की जांच करा रही है आरोपियों पर सरकार कार्रवाई करे। इसमें कोई छोटे हाथ नहीं हैं, इसमें बड़े लोग शामिल हैं।

Former CM ने कहा कि कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रही है, सरकार गांव-गांव शराब की दुकानें खोलने की बात कर रही है, लेकिन प्रदेश में राशन की दुकान खोलने में सरकार फेल है गौरतलब है कि (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा था कि अवैध शराब के धंधे को नष्ट करने के लिए प्रदेश में छोटे ठेके देकर शराब दुकान की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।

बता दें कि मुरैना जिले के तीन गांव में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हुई थी, इस मामले में पुलिस ने बीते दिन ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इस घटना के समाने आने के बाद प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी कर अवैध शराब के अड्डों को नष्ट किया गया है इसके पहले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा था कि पुलिस प्रशासन और सरकार के संरक्षण में जहरीली शराब का धंधा होता है मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। सरकार उज्जैन और रतलाम के बाद कड़े कदम उठा लेती तो घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होती।

 

ये भी पढ़े : ज़हरीली शराब पीने से 2 और लोगो की मौत ,  मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!