ग्वालियर | मध्यपरदेश यातायात पुलिस ग्वालियर एवम् एसोसिएशन (association) ऑफ ग्वालियर (GWALIOR) यूथ सोसाइटी (Society) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 32 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है इस माह को 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा इस आयोजन का आज चौथा दिन है चौथे दिन स्थानीय लोहिया बाजार दाल बाजार में खड़े चार पहिया लोडिंग वाहनों पर बैनर लगाए गए चार पहिया वाहन चालको को नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया यह वाहन पूरे एक महीने शहर और शहर के आसपास धूमकर जन जागरूकता का काम करेंगे |
और यातायात जन जागरूकता रथ के माध्यम से संदेश देने का काम सम्पूर्ण ग्वालियर में किया जा रहा है इसमें ओडियो (Audio) के माध्यम से राहगीरों को सड़क पर चलने का तरीका सिखाया जा रहा है सड़क सुरक्षा संबंधी पत्रकों का भी वितरण किया जा रहा है इस आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया की आज के इस आयोजन में यातायात पुलिस उपधीक्षक आर एन त्रिपाठी यातायात पुलिस उप अधीक्षक नरेश अननोटिया यातायात पुलिस उप अधीक्षक विक्रम कनपुरिया जी एवम् (Ti prajapati) जी ने सभी वाहन चालकों को हाथ जोड़कर यह आग्रह किया की यातायात हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है |
22 जनवरी को सड़क सुरक्षा यातायात संबंधी आयोजन शहर में किये जायेगे सड़क सुरक्षा संबंधी पत्रकों का वितरण यातायात जन जागरूकता रथ के माध्यम से किया जायेगा दो पहिया व चार पहिया वाहनों को समझाइश भी दी जायेगी यहां आयोजन शहर के सभी चौराहे पर आयोजित किया जाएगा |