ग्वालियर में काेराेना मरीजाें की बढ़ती संख्याऔर बढ़ते माैत के आंकड़ाें ने प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियाें की चिंता काे भी बढ़ा दिया है। ऐसे में बिगड़ते हालात काे काबू करने के लिए अब 15 अप्रैल से सात दिन के लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। इस दाैरान आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया फैसला सांसद विवेक शेजवलकर की मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया आवश्यक सेवाओं को ही जारी रखा जाएगा संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह डिसीजन लेना है जरूरी।15 अप्रैल से 7 दिन के लिए ग्वालियर जिले में कोरोना कर्फ्यू लग जाएगा, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया निर्णय।