भोपाल। ट्रेनों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने और शिकायत दर्ज कराने में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) में महिला थाने की स्थापना की जाएगी। साथ ही, प्रदेश के तीन नए जिलों में भी महिला थानों की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा है।
नए साल की सौगात
नए वर्ष में जीआरपी के तहत तीन महिला थाने और तीन नए जिलों में महिला थाने खोले जाने की संभावना है। वर्तमान में प्रदेश में शासकीय रेल पुलिस के 10 थाने हैं। पहले चरण में भोपाल, ग्वालियर, और जबलपुर में महिला थानों की शुरुआत की योजना है, जहां पहले से एसपी रेल पदस्थ हैं।
इन जिलों में खुलेंगे महिला थाने
-भोपाल महिला थाना बनने से भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने जुड़ जाएंगे।
– तीन नए जिले मैहर, मऊगंज, और पांढुर्ना में महिला थानों की स्थापना की जाएगी।
प्रत्येक महिला थाने में थाना प्रभारी सहित 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। इससे महिलाओं को शिकायत दर्ज कराने में आसानी होगी, जो फिलहाल सामान्य थानों में की जाती है।
महिला जीआरपी थानों के लाभ
1.विशेष महिला पुलिस बल थाने वाले स्टेशनों पर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार होगा।
2. गश्त व्यवस्था संवेदनशील ट्रेनों में महिला पुलिस बल की गश्त से सुरक्षा बढ़ेगी।
3.अपराधों की जांच महिला अपराधों की विवेचना, पूछताछ, और काउंसलिंग में सुधार होगा।