G-LDSFEPM48Y

अयोध्या दर्शन से लौटते समय श्रद्धालुओं की बस पलटी, कई घायल

छिंदवाड़ा। राम मंदिर अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस छिंदवाड़ा के चौरई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा सोयाबीन प्लांट के पास हुआ, जहां बस पलट गई। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम प्रभात मिश्रा और एसडीओपी सौरभ तिवारी मौके पर पहुंचे। एसपी अजय पांडे भी स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे। बताया गया है कि दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।

ट्राले की लापरवाही से हुआ हादसा
हादसे का कारण एक ट्राले की लापरवाही बताई जा रही है। जब बस केंद्रीय विद्यालय के पास से गुजर रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्राले ने गलत तरीके से कट मारा। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई।

दर्शन के बाद लौट रहे थे श्रद्धालु
श्रद्धालु 27 नवंबर को छिंदवाड़ा से काशी विश्वनाथ और अयोध्या के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस राहुल बस सर्विस की है। फिलहाल घायलों के इलाज को प्राथमिकता दी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!