29.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े ट्रक में जा घुसी, एक श्रद्धालु की हुई मौत

Must read

नर्मदापुरम।नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर कोहरे की वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मंगलवार सुबह 6.15 बजे शोभापुर के पास ओवरटेक करने के दौरान बस रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में बस में बैठे करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है। एक यात्री की पिपरिया के अस्पताल में मौत हो गई। घटना के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। एक्सीडेंट होते ही चीख-पुकार मच गई।

 

मौक पर ग्रामीण और सोहागपुर एसडीओपी, टीआई समेत पुलिस स्टाफ ने पहुंचकर घायल यात्रियों को बाहर निकाला। सोहागपुर, पिपरिया और माखननगर से एम्बुलेंस को बुलाया गया। गंभीर घायलों को पिपरिया और सोहागपुर से नर्मदापुरम रेफर किया गया है। एक्सीडेंट इतना खतरनाक हुआ कि बस के लेफ्ट साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में बैठे सभी श्रद्धालु हैं, जो उज्जैन, ओंकारेश्वर दर्शन करने आएं थे। वापस बालाघाट जा रहे थे।

 

एसडीओपी मदनमोहन समर के अनुसार बस उज्जैन से बालाघाट जा रही थी। सुबह करीब 6.15 बजे शोभापुर के पास बस एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। बस में करीब 30 से 35 लोग बैठे थे। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें पिपरिया, सोहागपुर ले जाया गया। एक की पिपरिया अस्पताल में मौत हुई है।

गंभीर घायलों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है। शोभापुर, सोहागपुर और पिपरिया और आसपास की एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को भेजा गया है। सोहागपुर एसडीओपी मदन मोहन समर, टीआई प्रवीण कुमार चौहान, चौकी प्रभारी वर्षा धाकड़ समेत पुलिस स्टाफ और ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाल अस्पताल भेजा। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल नर्मदापुरम रेफर किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!