31.1 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

बारातियों से भरी बस हाईटेंशन लाइन से टकराई, बारातियों का हुआ ये हाल

Must read

सतना। सतना जिले में एक बड़ा दर्दनाक बस हादसा हुआ है। जिसमें मैहर से पन्ना जिले के श्यामगिरी बारात लेकर लौट रही बस उचेहरा के पास सड़क किनारे बिजली के 11 केवी हाइटेंशन लाइन से टकरा गई जिससे बस में खिड़की से सटकर बैठे 16 17 लोग करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। बिजली लाइन से टकराने के कारण बस में रखे सामान में आग पकड़ ली जिसके कारण झुलसने से एक महिला 35 वर्षीय विनीशा बाई गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूचना पाकर मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस बल पहुंचा और घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना सुबह 11 बजे के आस-पास की बताई जा रह है। इस घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि बस बिना परमिट के बारात लेकर जा रही थी।

 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आदिवासी परिवार में पन्ना जिले श्यामगिरी से मैहर बारात आई थी जो आज सुबह लड़की की विदा कराकर वापस जा रही थी तभी मैहर से 8 किलोमीटर की दूरी पर थाना उचेहरा अंतर्गत रामपुर पाठा के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झूल रहे 11 केवी हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गई। जैसे ही बस बिजली लाइन से टकराई तो उसमें बैठे लोगों को करंट का जमकर झटका लगा। एसडीएम उचेहरा एचके धुर्वे के अनुसार सीट में बैठे लोग तो बच गए लेकिन खिड़की के किनारे बैठे लोग करंट की चपेट में आ गए जिसमें 35 वर्षीय महिला विनीशा बाई गंभीर रूप से झुलस गई है।

बताया जा रहा है कि बस में 45 से 50 के बीच में बराती सवार थे। उनका सामान भी बस के अंदर ही रखा था जैसे ही बस करंट के चपेट में आई तो सामान में आग लग गई। इसी आग की चपेट में महिला भी आ गई। गनीमत रही कि बस में बैठे लोग सीट में ही बैठे रहे जिससे उन्हें करंट नहीं लगा और आग बस को पूरी तरह चपेट में नहीं पाई अन्यथा बड़ा दर्दनाक हादसा हो जाता।

 

 

 

 

पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मैहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पाकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के अधिकारी भी मैहर अस्पताल घायलों का हाल जानने पहुंचे। घटना स्थल पर उचहेरा एसडीएम एचके धुर्वे, नागौद एसडीओपी मोहित यादव सहित थाना का बल पहुंचा जबकि मैहर के सिविल अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक अवधिया, एसडीओपी लोकेश डाबर, मैहर थाना प्रभारी विद्याधर पांडेय भी पहुंचे और घायलों की जानकारी लेकर अस्पताल की व्यवस्थाएं बनाईं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!