32.7 C
Bhopal
Saturday, March 15, 2025

मजदूरों से भरी बस पलटी, एक बच्ची की मौत, 30 घायल

Must read

बड़वानी। धुलेंडी की शाम को जिले के मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर सेंधवा स्टेट हाइवे पर मजदूरों से भरी एक स्लीपर कोच बस पलट गई। इस हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए, जिसमें डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई।

बस पलसूद से गुजरात जा रही थी, और ग्राम जूनाझिरा के पास यह दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस का चालक नशे में था और तेज गति से गाड़ी चला रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, एसपी जगदीश डावर, एसडीएम भूपेंद्र रावत, एसडीओपी दिनेश चौहान और बड़वानी सिलावद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद बड़वानी सिलावद से 6-7 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची।

बस में सवार लोग सिलावद पलसूद क्षेत्र के विभिन्न गांवों के थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले सिलावद अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

एसपी जगदीश डावर ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी और सबसे पहले घायलों का उपचार किया गया है। इसके बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

सिलावद अस्पताल में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने घायलों का हालचाल लिया और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों और अधिकारियों को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए और अधिकारियों को जांच तथा कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़िए : MP में लू की शुरुआत, तापमान में हो रही तेज़ बढ़ोतरी

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!