G-LDSFEPM48Y

प्यारे मियां के ठिकाने पर दबिश

इंदौर। भोपाल पुलिस ने मंगलवार शाम इंदौर में प्यारे मियां (Reporter) के बंगले में छानबीन की। प्यारे मियां नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के मामले में भोपाल पुलिस की गिरफ्त में है। इसी केस की जांच के लिए भोपाल पुलिस की एक टीम चार पीडि़त लड़कियों को लेकर इंदौर आई। टीम ने पलासिया थानाक्षेत्र के 29 लालाराम नगर वाले प्यारे मियां के बंगले पर तलाशी ली। पुलिस टीम करीब तीन घंटे तक यहां रही। इस दौरान पूरे बंगले की वीडियोग्राफी भी की गई। लड़कियों को बंगले के सभी कमरों में ले जाया गया।

                   ये भी पढ़े : कोरोना से प्रदेश की स्थिति गंभीर, अगस्त में कुल 387 मौते

a business of minor girls doing a reporter
a business of minor girls doing a reporter

भोपाल पुलिस की महिला थाना प्रभारी अजीता नायर ने बताया कि प्यारे मियां भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद है। चारों लड़कियों ने बयान में इंदौर के इस बंगले पर शराब पार्टी और यौन शोषण की बात कही थी। इस आधार पर पुलिस ने यहां जांच की है। हालांकि जांच में कुछ खास तो नहीं मिला, लेकिन लोगों का कहना है कि बंगले में देर रात तक पार्टियां हुआ करती थीं। रात भर अंजान लोगों का आना-जाना लगा रहता था। नगर निगम के सफाई कर्मियों ने भी पूछताछ में बताया कि बंगले से निकलने वाले कचरे में आपत्तिजनक सामग्री और शराब की बोतलें मिला करती थीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!