छतरपुर। यदि आपके बच्चे को मोबाइल चलाने की आदत है और वह इसे अत्यधिक इस्तेमाल करता है, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि यह आदत कभी खतरनाक साबित हो सकती है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां एक 10 साल के बच्चे के हाथ में अचानक से मोबाइल फट गया, जिससे उसके हाथ, गले और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। इस हादसे में मोबाइल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद, बच्चे के माता-पिता उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्चे की उंगलियों में गंभीर चोट आई है, और बेहतर इलाज के लिए उसे एक बड़े अस्पताल में भेजने की सलाह दी गई है।
यह हादसा छतरपुर जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरापुर में हुआ, जहां 10 साल के अरविंद आदिवासी के साथ यह घटना घटित हुई। हादसे के समय अरविंद के हाथ में जियो कंपनी का कीपैड मोबाइल था और वह उसमें गेम खेल रहा था। अचानक मोबाइल फटने से वह घायल हो गया।
ब्लास्ट की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़ते हुए पहुंचे और देखा कि अरविंद गंभीर रूप से घायल था और खून से लथपथ तड़प रहा था। इसके बाद बच्चे के पिता, दरबारी आदिवासी, ने उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया।
मोबाइल की बैटरी के फटने से इस हादसे का कारण बना। अरविंद के पिता ने बताया कि मोबाइल की बैटरी गर्म होने के कारण यह हादसा हुआ। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि कीपैड मोबाइल कैसे फट सकता है।
इस घटना के बारे में बाजना थाना प्रभारी, आर.एस. सिकरवार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मीडिया से ही मिली है। उन्होंने इस घटना की जांच करने और बच्चे के बारे में जानकारी प्राप्त करने की बात कही।