धर्मेन्द्र शर्मा , ग्वालियर । शहर की सिरोल पहाड़ी पर शुक्रवार की सुबह मिले प्रॉपर्टी कारोबारी सचिन तोमर के संदिग्ध हालत में मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की हत्या करने वाले को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि प्रॉपर्टी कारोबारी के बचपन का दोस्त निकला है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ सचिन की हत्या इसलिए कि जिससे उसे 4 लाख की उधारी नहीं चुकानी पड़े। फिलहाल पुलिस आरोपी से वारदात में शामिल उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा…
प्रॉपर्टी कारोबारी सचिन तोमर की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके बचपन के दोस्त और दही मंडी कारोबारी अमित जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जब सुबह सचिन तोमर का शव बरामद हुआ तब परिजनों के बयान के अनुसार वह मोहना रुपए लेने गया था। जिस आधार पर पुलिस ने मोहना से ग्वालियर आते समय टोल प्लाजा के फुटेज चेक किए गए थे। जिसमें मृतक सचिन के साथ अमित जैन नजर आ रहा था। वहीं से पुलिस ने पहले उससे पूछताछ की। लेकिन वह पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन कड़ाई से पूछताछ में बहुत टूट गया और हत्या के प्लान का पूरा कच्चा चिट्ठा खोल दिया।अमित जैन से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि उसने 4 लाख रुपए मृतक सचिन से उधार लिए थे। जिसे वह वापस नहीं कर पा रहा था। वारदात के दिन भी वह सचिन के साथ मोहना तक गया था और लौटते वक्त सुनियोजित प्लान के तहत उसने अपने साथियों के साथ सिरोल पहाड़ी पर पहले तो शराब पार्टी मनाई और बाद में साफी से गला दबाकर सचिन तोमर की हत्या कर दी थी ताकि उसे 4 लाख की उधारी नहीं चुकानी पड़े। अब पुलिस हत्या में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह था पूरा मामला…
शुक्रवार को सिरोल पहाड़ी पर गश्त के दौरान पुलिस को लावारिस हालत में एक सफेद कलर की कार खड़ी नजर आई थी। जब पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचे तो कार के पीछे की सीट पर एक युवक औंधे मुंह पड़ा हुआ था। प्रारंभिक जांच पड़ताल में मौके से कार की चाबी और मृतक युवक का मोबाइल गायब था। कार से पुलिस को शराब की बोतल से मिली थी। मामला संदिग्ध नजर आने के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जांच पड़ताल में हत्या किए जाने की आशंका जताई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार की डिटेल से मृतक युवक का पता लगाया तो मालूम चला कि कार में जिस युवक की संदिग्ध लाश मिली है। वह गोला का मंदिर इलाके की न्यू पुरुषोत्तम बिहार कॉलोनी का रहने वाला प्रॉपर्टी कारोबारी सचिन तोमर है। जो गुरुवार को रुपए के लेनदेन में मोहना जाने की कहकर वापस घर नहीं पहुंचा था और परिजनों के मोबाइल लगाने पर गुरुवार रात 10 बजे से ही उसका मोबाइल बंद आ रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की सत्यता की जांच करते हुए 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया।