G-LDSFEPM48Y

महिला वकील के गले से चेन खींचने वाला बदमाश गिरफ्तार,लूटी सोने की चेन भी बरामद

ग्वालियर। पुलिस ने 2 दिन पहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला एडवोकेट की आंखों में मिर्ची डालकर सोने की चेन लूटने वाले शातिर बदमाश को आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश के पास लूटी हुई सोने की चेन भी बरामद की है। बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम प्रयास कर रही थी तब कहीं जाकर आरोपी गिरफ्त में आया है।

दरअसल दो दिन पहले शुक्रवार को एडवोकेट विजय लक्ष्मी एजी ऑफिस पुल पर सुबह के समय जोगिंग करने निकली थी। इसी दौरान घात लगा कर बैठे एक बदमाश ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक कर उनके गले में पड़ी सोने की चैन झपट ली और फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने झांसी रोड थाना पुलिस को अपने साथ हुई लूट की जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कर चेन लुटेरे की तलाश शुरू कर दी थी।

जिसके बाद पुलिस की 3 टीमें लुटेरे को पकड़ने के लिए लगाई गई। शहर के मुखबीरो को एक्टिव किया गया और चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। तब कहीं जाकर पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे । इसके बाद पुलिस 2 दिन बाद वह सीधा लुटेरे तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लूटी हुई सोने की चेन भी बरामद की है। पकड़ा गए बदमाश पर पहले भी दो मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उससे लूट ,चोरी के और मामलों में पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!