शादी से एक दिन पहले युवती ने घर में लगाई फांसी

निवाड़ी। जिस युवती की 26 जनवरी को शादी होने वाली थी, उसने 25 दिसम्बर यानी रविवार को घर में फांसी लगा ली। उसका भाई व परिजन शादी की पत्रिका देने गए थे। मामला निवाड़ी जिले के गांव नैगुवां खास का है। खुदकुशी क्यों की इसका पता नहीं चल सका है।

 

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उसकी बहन आरती शादी मोराई जिला झांसी के रहने वाले नरेंद्र अहिरवार के साथ 26 जनवरी को होनी थी। इससे पहले ही आरती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिचितों के यहां परिवार के सभी सदस्य कार्ड देने गए हुए थे। इसी दौरान आरती ने फांसी लगाकर खुदकुशी की। नारायणदास की दूसरी बहन लक्ष्मी ने फोन पर बताया कि आरती ने फांसी लगा ली। आनन फानन में नारायणदास घर पहुंचा तो छत में लगे कुंदे पर दुपट्टा बंधा हुआ था और आरती की लाश नीचे पड़ी हुई थी। लक्ष्मी ने पड़ोसी युवक के साथ आरती के शव को नीचे उतारा था। बहरहाल पुलिस खुदकुशी के कारणों के तलाश में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!