الرئيسية एमपी समाचार दूध डेयरी में लगी भीषण आग, दुकान में रखा सारा सामान जलकर...

दूध डेयरी में लगी भीषण आग, दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक

ग्वालियर। शहर के पड़ाव स्थित गांधी नगर क्रॉसिंग पर आज सुबह राजावत दूध डेयरी में अचानक आग लग गई। जिससे पूरी दुकान जलकर राख हो गई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इस दौरान डेयरी संचालक भी आग की चपेट में आकर झुलस गया है। आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

पड़ाव स्थित गांधीनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास संचालित हो रही राजावत डेयरी में अचानक आज सुबह दूध गर्म करते वक्त आग लग गई। जैसे ही दुकान में आग भड़की ,वैसे ही डेयरी के संचालक बृजमोहन राजावत ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन वह आग से झुलस गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना मिली और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर एक गाड़ी पानी की बौछार देकर उसे बुझाया गया। लेकिन जब तक डेयरी पूरी तरीके से जलकर राख हो गई थी। उसके अंदर रखें फ्रीजर ,मशीनें सहित दुकान में रखे घी व दूध के उत्पाद भी पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गए थे। हादसे में करीब पांच लाख से ज्यादा का माल जलने की खबर है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version