भिंड। भिंड के मेहगांव इलाके में बीच बाजार से गुजरते वक्त अचानक पराली से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण आग लग गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को सड़क पर जलती ही ट्रॉली समेत दौड़ता रहा और जलती हुई पराली सड़क पर फैलाता रहा है। आग का यह तांडव देखकर लोग दहशत में आ गए। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। जिससे लोग आक्रोशित हो गए। आग लगने का कारण नजदीक निकल रही बारात में आतिशबाजी चलने की वजह से हुई।
दरअसल मेहगांव इलाके में रविवार की रात को एक ट्रैक्टर चालक ट्रॉली में पराली भरकर जा रहा था तभी बारात में आतिशबाजी चलने से निकली चिंगारी ट्रॉली में भरे हुए पराली में गिर गई। जिससे आग लग गई। आग की लपटें ट्रॉली में उठते ही ट्रेक्टर- ट्रॉली चालक दहशत में आ गया। उसने शहर के बीच बाजार में ट्रेक्टर दौड़ाना शुरू कर दिया।
बात दे ट्रेक्टर-ट्रॉली का नजारा द बोर्निग ट्रेक्टर की तरह नजर आया। आग के शोले 100 मीटर तक सड़क पर फैलते गए। यह देखकर लोगो मे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे मेहगांव थाना प्रभारी डीबीएस तोमर और स्थानीय लोगो की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद देरी से पहुची दमकल की गाड़ी को देखकर स्थानीय लोगो में आक्रोश फूट पड़ा। लेकिन टीआई ने स्थिती को काबू कर लिया।