सिरफिरे युवक ने अपनी बुलेट पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

ग्वालियर। ग्वालियर में एक सिरफिरे ने अपनी बुलेट (रॉयल इनफील्ड) में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बुलेट का कसूर सिर्फ इतना था कि वह 10 किक मारने के बाद भी स्टार्ट नहीं हो रही थी। इस पर उसके मालिक को गुस्सा आ गया। उसने बुलेट में आ लगा दी। आग लगाने के बाद वहां से चला गया। स्थानीय लोगों ने आग लगते देखी तो उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटना उपनगर ग्वालियर के जगनापुरा की है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। पर इस मामले में पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। बुलेट मालिक की ओर से भी कोई शिकायत थाने नहीं पहुंची है।

 

 

उपनगर ग्वालियर में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बुलेट जलती हुई दिख रही है। जब इस वीडियो के बारे में पता किया तो यह उपनगर ग्वालियर के जगनापुरा में शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है। इसकी सूचना डायल 100 को मिली थी। पुलिस पर सूचना आई थी कि एक युवक ने अपनी बुलेट गाड़ी में आग लगा दी है। सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 100 पर पदस्थ आरक्षक सुमित, फिरोज खान व चालक श्यामबाबू मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखते ही एक युवक भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को सूचना देने के साथ ही लोगों की मदद से बाइक की आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उससे पहले ही बाइक जलकर खाक हो गई, बाइक का सिर्फ आगे का पहिया जलने से बचा है। जब पुलिस ने पता लगा कि बाइक किसकी है और भागने वाला युवक कौन था। तब पता लगा कि जो भागा है यह बुलेट उसकी ही है। उसने ही खुद आग लगाई है। इसके बाद पुलिस गाड़ी वहीं छोड़कर चली आई। आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो बाइक सवार की कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन पूछताछ में पता चला कि आग लगाने वाले युवक की ही बाइक थी और वह शराब के नशे में था और बाइक स्टार्ट नहीं होने पर उसने खुद ही बाइक को आग लगा दी।

मचा हड़कंप, फैली दहशत

 

 

जिस जगह सिरफिरे ने बाइक में आग लगाई थी, वहां पर छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे। बाइक में आग लगी देखकर लोग घटना स्थल पर पहुंचे और अपने बच्चों को वहां से ले गए। वहीं घटना से हड़कंप मच गया क्योंकि गाड़ी के पेट्रोल टैंक में ब्लास्ट हो सकता था। जानकारी के अनुसार बात की इस मामले में थाना प्रभारी ग्वालियर आलोक सिंह परिहार ने बताया कि बाइक में आग लगाने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझवाई है। फिलहाल मामले की शिकायत किसी के द्वारा नहीं की है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!