ग्वालियर। ग्वालियर में शादी से लौटकर आ रही इंवेंट मैनेजर से कार चालक ने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और वीडियो बना लिया। इसके बाद भी आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देकर शोषण करता रहा। घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के मरघट के पास की है। अब जब पीडि़ता शोषण से तंग आ गई तो थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है।
ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के बिरथरियों का पूरा में रहने वाली 26 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि छह साल पहले उसका विवाह हुआ था जो किसी कारण से विच्छेद हो गया और पिछले चार साल से वह अलग रहती है और जीवन यापन के लिए शादी पार्टी में इवेंट प्रोग्राम करती है, इवेंट के लिए उसके साथ कुछ युवती भी रहती है। कार्यक्रम में आने और जाने के लिए गोल पहाडिय़ा नवग्रह कॉलोनी निवासी विशाल साहू की मारूति वैन लगाई हुई है। इस दौरान विशाल साहू उससे शादी करने और प्रेम करने की बात कहता था, लेकिन उसने इसे स्वीकार नहीं किया। बीती नौ फरवरी को वह दतिया से कार्यक्रम कर वापस विशाल की मारूति से आ रही थी। सभी लड़कियों को उनके घर छोडऩे के बाद जब वह वापस अपने घर जा रही थी तो विशाल ने मरघट के पास कार रोकी और उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के दौरान आरोपी ने उसका वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल कर उसका शोषण करने लगा। अब जब पीडि़ता शोषण से परेशान हो गई तो वह थाने जा पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरवाई थाने के एडिशनल एसपी सियाज के.एम ने बताया कि एक विवाहिता ने थाने पर आकर शिकायत कर बताया था कि उसके एक परिचित युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है। जब उसने युवक से शादी के लिए कहा तो युवक शादी करने से मना कर रहा है। साथ ही उसे जान से मारने के लिए धमका रहा है पीड़ित की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।