बालाघाट। गढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम परसामऊ से मोतीनाला मुख्य मार्ग पर देर शाम साढ़े छह बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। चलती कार में पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक घुसने के कारण भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शवों को बरामद कर लिया।
इन दिनों खेतों में धान की कटाई का काम जोरों पर चल रहा है। वार्ड नंबर आठ के ग्राम अंगतरा गढ़ी निवासी झंगूल सिंह उइके का खेत परसामऊ से मोतीनाला मार्ग पर स्थित है, और यहां धान की कटाई का कार्य तेज़ी से चल रहा था। रोज़ाना की तरह झंगूल सिंह उइके की बेटी कुसुमलता (21 वर्ष), उसका भाई संजू (26 वर्ष) और पड़ोसी इतवारी उर्फ गोलू (16 वर्ष) खेत में कृषि कार्य करने गए थे।
दिन का समय अशुभ साबित हुआ, और तीनों खेत में काम करने के बाद एक बाइक पर सवार होकर शाम को घर लौट रहे थे। इसी दौरान परसामऊ से मोतीनाला मार्ग पर एक ट्रैक्टर में पीछे से उनकी बाइक घुस गई। हादसे में संजू उइके और इतवारी तेकाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुसुमलता उइके को गंभीर चोटें आईं। उसे गढ़ी से सिविल अस्पताल बैहर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। हादसे में तीन लोगों की एक साथ मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।
गढ़ी थाना प्रभारी सुखदेव धुर्वे ने बताया कि ट्रैक्टर में पीछे एक बाइक घुसने के कारण यह हादसा हुआ था। शनिवार को तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया और मामले की जांच जारी है।
वहीं, वारासिवनी के रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम गर्राबोड़ी से खैरलांजी जंगल मार्ग पर स्थित ग्राम मुरझड़ के पास एक अन्य दुर्घटना हुई। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। मृतक माधीनाथ (36 वर्ष) और घायल सुखरांत (35 वर्ष) दोनों मनकापुर, नागपुर (महाराष्ट्र) के निवासी थे।
सुखरांत बागड़े और माधीनाथ परतेती अपनी बहन से मिलने के लिए बाइक से कटंगी क्षेत्र के ग्राम नांदी मोहगांव जा रहे थे। खैरलांजी के जंगल मार्ग से गुजरते वक्त सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के प्रयास में उनकी बाइक सड़क से नीचे उतर गई। इस दुर्घटना में माधीनाथ की मौत हो गई।
रामपायली पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को शासकीय चिकित्सालय रामपायली भेजा, जहां घायल सुखरांत को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय बालाघाट रेफर कर दिया गया।