الرئيسية प्रदेश खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत

खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्ग के मध्य परसवार गांव में बुधवार की रात सड़क हादसे हो गया। दुर्घटना में अनूपपुर निवासी तीन युवकों की जान चली गई। यह घटना खड़े ट्रक के पीछे से मोटरसाइकिल की भिड़ंत होने पर हुई है। हादसा बुधवार रात लगभग 10:30 बजे के लगभग की है।

बताया गया परसवार गांव की तरफ से एक मोटरसाइकिल में सवार होकर तीन युवक अनूपपुर की तरफ आ रहे थे। मोटरसाइकिल की रफ्तार भी तेज थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही तीनों युवक की जान चली गई।

तीनों युवक अनूपपुर के पटोरा टोला बस्ती के निवासी थे जिनमें विष्णु यादव, संकेत सोधिया एवं प्रीतम शामिल रहे। विष्णु वाहन चालक था जबकि संकेत अनूपपुर के बीज भंडार दुकान का कर्मचारी था। मौत की खबर सुनकर घर में मातम सा छा गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version