Thursday, April 17, 2025

चलती कार में लगी आग, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान

भोपाल। शहर के नर्मदापुरम रोड पर शुक्रवार शाम एक चलती सीएनजी कार में आग लग गई। आशिमा माल के पास हुई इस घटना में यह गनीमत रही कि समय रहते कार में सवार लोग समय रहते गाड़ी को साइड में खड़ा कर नीचे उतर गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम तकरीबन सात बजे एक कार नर्मदापुरम रोड से गुजर रही थी। अभी वह आशिमा माल के सामने पहुंची थी कि उसमें आग की लपटे निकलने लगी। यह देख चालक ने तुरंत कार को सड़क किनारे ले जाकर खड़ा कर दिया और वह अपने साथियों के साथ उतरकर दूर चला गया।

देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगीं और पूरी कार आग का गोला बन गई। सूचना मिलने पर कोलार फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। दमकलकर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। कार में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!