खडे़ ट्रक में जा घुसी बारूद से भरी पिकअप, तेज धमाके से ड्राइवर-क्लीनर मौत 

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे काली पहाड़ी के पास घने कोहरे की वजह से एक खड़े ट्रक में बारूद से भरे पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जैसे की बारूद से भरी लोडिंग ट्रक से टकराई और तेज धमाके के साथ दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे। इस हादसे में पिकअप ड्राइवर और उसके क्लीनर की वाहन में ही जलकर मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार थनरा चौकी क्षेत्र के काली पहाड़ी के पास फोरलेन हाईवे पर बुधवार लगभग 11 बजे एक ट्रक के डिवाइडर से टकराने की सूचना थाना चौकी प्रभारी सतीश जैन को मिली थी। थनरा चौकी प्रभारी ने बताया कि रात में कोहरा छाया हुआ था विजिबिलिटी 10 से 15 मीटर की थी। काली पहाड़ी के पास ट्रक के डिवाइडर पर चढ़ने की सूचना प्राप्त हुई थी ट्रक के कारण अन्य कोई हादसा ना घटित हो जाए इसलिए वह अपनी टीम के साथ पुलिस वाहन में सवार होकर काली पहाड़ी की ओर निकले हुए थे।

 

थनरा चौकी प्रभारी सतीश जयत ने बताया कि उक्त बारूद से भरा वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहा था, वाहन को रोकने का प्रयास भी किया था पर चालक ने रफ्तार कम नहीं की और आगे चलकर खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, मौके पर ग्रामीणों ने भी बारूद से भरे पिकअप के ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया था पर तब तक देर हो चुकी थी। पिकअप लोडिंग के ड्राइवर वाहन की तेज रफ्तार वजह से हादसे का शिकार हुए।

 

 

पिकअप वाहन की टक्कर मारने के बाद तेज धमाके के साथ पिकअप वाहन और सड़क पर खड़ा ट्रक धू-धू कर जलने लगा। मौके पर तत्काल फायरब्रिगेड को बुलाया गया। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया परंतु तब तक पिकअप लोडिंग वाहन के ड्राइवर और क्लीनर की पिकअप के केबिन में जलकर मौत हो चुकी थी।बारूद से भरा पिकअप वाहन और ट्रक झांसी से कोटा की ओर जा रहे थे। पिकअप वाहन के मालिक से फोन पर हुई चर्चा के बाद ड्राइवर की पहचान भोला बरार के रूप में हुई है। ड्राइवर और क्लीनर के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा कर मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!