जूते से निकला जहरीला रसेल वाइपर, बाल-बाल बचा मासूम

भोपाल। गुरुवार को एक स्कूली छात्र की जान बाल-बाल बच गई। मामला कुछ इस तरह हुआ। एक छात्र स्कूल जाने के लिए जूते पहन रहा था, जूते में पैर डालते ही कुछ हलचल हुई, तो उसने जूता उतारकर देखा तो उसमें जहरीला रसेल वाइपर सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था। सांप को देखकर बच्चे और उसके परिजनों के भी होश उड़ गए। गनीमत रही कि उसने छात्र को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

9वीं का छात्र ऐसे बचा बाल-बाल
पूरा मामला होशंगाबाद रोड स्थित गुलाबी नगर का है। यहां रहने वाला 14 साल का आयुष्मान 9वीं का छात्र है। उसने पॉलिश करने के लिए घर के बरामदे से जूते उठाए और छत पर लेकर चला गया। छत पर पॉलिश करने के लिए पहले उसने लेफ्ट जूता पहना। फिर राइट पैर का जूता पहनने लगा, इसी दौरान उसे ऐसा लगा जैसे जूते के अंदर कुछ है।

जूते में बैठा था जहरीला रसेल वाइपर
छात्र आयुष्मान ने जैसे ही जूता उतारा तो अंदर उसे सांप दिखा। सांप को देखते हुए वह चिल्लाते हुए नीचे उतर गया। उसकी आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले। इसके बाद सभी लोग छत पर गए। जैसे-तैसे परिजन ने हिम्मत कर जूते को पॉलिथीन और फिर एक बाल्टी में डाला। इसके बाद सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

कई दिनों से जूते बाहर रखे थे सांप आकर बैठ गया
आयुष्मान की मां पूनम कुमारी ने बताया कि तबीयत खराब होने के कारण आयुष्मान स्कूल नहीं गया था। उसके जूते बरामदे में ही रखे थे। कई दिन से जूते बाहर रखे थे, संभावना उसी दौरान बाहर से आकर सांप बैठ गया होगा। पूनम ने कहा, भगवान का शुक्र है कि कोई हादसा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि घर के पास ही एक पार्क है, लेकिन वह डेवलप नहीं हुआ है।

लगातार परिजन लेते रहे सेहत का हाल
परिजन ने बताया कि बेटे का पैर सांप से टच हो गया था, लेकिन सांप ने काटा नहीं। उसके पैर में कोई निशान भी नहीं थे। इसलिए वह स्कूल चला गया। परिजनों को बेटे की चिंता थी। इसलिए परिजन लगातार स्कूल के टीचरों से उसकी सेहत की जानकारी लेते रहे। बता दें कि रसेल वाइपर को एशिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है। इसके काटने पर समय पर इलाज न मिलने पर कुछ ही मिनटों में मौत हो सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!