الرئيسية प्रदेश तालाब किनारे निकला इतने फीट का अजगर, लोगों की अटकी सांसें

तालाब किनारे निकला इतने फीट का अजगर, लोगों की अटकी सांसें

शिवपुरी। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम डोंगरपुर से नरवर निवासी स्नेक कैचर सलमान पठान ने एक 12 फीट के अजगर का रेस्क्यू किया। फिर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक एक माह से यह अजगर तालाब किनारे गांव में ग्रामीणों को रोजाना नजर आ रहा था। इससे गांव के लोगों में दहशत बनी हुई थी।

जब कुछ लोगों ने फिर से अजगर को देखा। मामले की सूचना नरवर निवासी सर्पमित्र सलमान पठान को दी गई। सूचना मिलते ही सलमान ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर 12 फीट के अजगर को पकड़ कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version