ग्वालियर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से साढे 4 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी सुरेंद्र सेंगर मूलतः जालौन का रहने वाला है और लंबे समय से शहर में अपने ग्राहकों को गुड़िया बनाकर बेचा करता था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके पूरे नेटवर्क को पकड़ा जा सके।
जानकारी के मुताबिक शहर की थाटीपुर थाना पुलिस ने कुम्हरपुरा पर शनिवार शाम को वाहन चेकिंग पॉइंट लगाया हुआ था। इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए चेकिंग पॉइंट से गुजरने वालों के मास्क भी चेक किए जा रहे थे। तभी एक व्यक्ति बैग टांग कर आता हुआ पुलिस को दिखाई दिया। पुलिस ने उसे जैसे ही रुकने का इशारा किया ,वह पुलिस को चकमा देकर भागने लगा।
तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से साढे 4 किलो गांजा बरामद किया है। जब पुलिस ने उससे और कड़ाई से पूछताछ की ,तो उसने अपना नाम सुरेंद्र सेंगर बताया और वैसे तो वह मूलतः जालौन का रहने वाला है, लेकिन कई सालों से हुरावली इलाके में रह रहा है। बरामद गांजा के बारे में उसका कहना है ,कि सेंधवा का देवीलाल उसे गांजा दिया करता था। और वह शहर में पुड़िया बनाकर इसे 100 रुपए में बेचा करता था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से उसके पूरे नेटवर्क की जानकारी ले रही है, ताकि जल्द सभी को पकड़ा जा सके।