छिंदवाड़ा। बारात लेकर जा रही एक बस तेन्दनी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार 7 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक मिगलानी ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP49P0224 बारातियों को लेकर अमरवाड़ा के पौनार जा रही थी।
जानकारी के अनुसार बात दे की तभी तेन्दनी के मोड़ के पास बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधे जाकर नाली में पलट गई। इस हादसे के बाद बस में सवार लगभग 7 बाराती बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें तत्काल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अमरवाड़ा अस्पताल में एडमिट कराया है जहां उनका इलाज जारी है।
आपको बात दे मिगलानी ट्रेवल्स की बस काफी तेज गति से अमरवाड़ा की तरफ जा रही थी तभी अचानक तेंदनी मोड़ के पास भूमका घाटी में यह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। वहीं सड़क चलने वाले राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया
Recent Comments