G-LDSFEPM48Y

एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी, तीन की मौत, दो घायल

राजगढ़। पचोर के समीप शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आकर टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, व दो लोग घायल हो गए। कार में सवार यह सभी लोग श्योपुर से उज्जैन के लिए जा रहे थे।

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के शनिवार तड़के पचोर के नजदीक एक कार व ट्रक की टक्‍कर हो गई। कार ब्यावरा की और से उज्जैन ली और जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में ड्रायवर सुनील यादव, अमित शर्मा व दीपक शर्मा निवासी श्योपुर की मौत हो गई। जबकि राम मिलन व राजपाल गुर्जर, निवासी श्योपुर घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मृतको के शव भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाए गए हैं।

 

 

पुलिस के मुताबिक कार में सवार सभी लोग श्‍योपुर के हैं, जो परिवार में किसी की गमी के चलते अस्थियां विसर्जन करने के लिए उज्जैन के लिए जा रहे थे। पुलिस को अंदेशा है कि ये लोग शुक्रवार देर शाम को श्योपुर से चले होंगे। पूरी रात का सफर तय कर यहां तक पहुंचे थे। संभवत: ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह सड़क हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने घटना की जानकारी श्योपुर में परिजनों को दें दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!