भोपाल। रातीबड़ थाना क्षेत्र के गांव सरवर जोड़ पर रविवार शाम एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। टक्कर लगने के कारण दोनों की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वाहन के गुजर वाले मार्गें के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे।इससे आरोपित वाहन चालक की पहचान की जा सके। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद में शव उनके स्वजनों को सौंप दिया गया है।
रातीबड़ थाने के एएसआइ अकल सिंह ने बताया कि मलूत: अशोक नगर जिला निवासी मंगल सिंह पिता थान सिंह (40) और 35 साल का लालराम दोनों रातीबड़, फार्म हाउस में काम करते थे। रविवार शाम मंगल अपने साथी 35 साल के लालाराम के साथ बाइक से कुछ सामान खरीदने के लिए भोपाल आए थे, जहां से सामान लेकर वह वापस जा रहे थे, तभी गांव सरवर जोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार मंगल सिंह और लालाराम को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक रुका नहीं, बल्कि मौके से भाग निकला। दोनों को गंभीर रूप से घायल मंगल सिंह और साथी लालाराम को सड़क पर देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी, घायलों को पास के एक निजी अस्पताल पहुंचा गया था। वहां इलाज के दौरान मंगल सिंह की रात मौत हो गई, जबकि देर रात लालाराम ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।