23.1 C
Bhopal
Saturday, September 21, 2024

BMW कार में अचानक लगी आग, करोड़ की कार जलकर हुई खाक

Must read

इंदौर। इंदौर में सुपर कारिडोर ब्रिज पर एक बीएमडब्ल्यू BMW कार में अचानक आग लग गई। मंगलवार सुबह यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार एयरपोर्ट की ओर जा रही थी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कार सवार दोनों लोगों ने आग लगने पर कार से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिसकर्मियों के अनुसार गाड़ी का नंबर GJ06FC9840 में आग लगी जो बीएमडब्ल्यू X3 मॉडल है। इस कार की कीमत 60 लाख से शुरू होकर 90 लाख तक जाती है। बीएमडब्ल्यू के इंजीनियर संदीप परिहार का कहना है कि गाड़ी के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देने से इस तरह की घटनाएं होती हैं। गाड़ी के अंदर डेक्स बोर्ड पर किसी भी समस्या आने पर गाड़ी के अंदर एक लाइट फ्लैश भी करती है अगर समय रहते उस पर ध्यान दिया जाए तो भी इस तरह की आगजनी की घटना नहीं होती हैं। गाड़ी में पहले कोई शॉर्ट सर्किट हुआ होगा। गाड़ी अधिक गर्म होने और बाहर का तापमान अधिक होने से शॉर्ट सर्किट के बाद तुरंत आग लग गई।

 

आजकल बाइक और कारों में तेज हार्न लगाने के साथ कई तरह की लाइटिंग करते हैं। यह सब माडिफिकेशन लोकल मैकेनिक करते हैं और इसमें घटिया स्तर का सामान उपयोग होता है। इनकी वजह से कई बार यह हादसे होते हैं।

 

2. दूसरा बड़ा कारण होता है समय पर मैंटेनेंस नहीं करवाना। यदि आप समय समय पर सर्विसिंग के लिए कार नहीं देंगे तो भी इस तरह की घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। सर्विसिंग के दौरान खराब हो रहे पार्ट्स की जानकारी जल्दी मिल जाती है जिससे उन्हें समय रहते बदल लिया जाता है।

 

3. आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट होता है और यह तभी होता है जब आपकी कार में किसी भी तरह की घटिया वायरिंग लगी हो। कंपनी के अलावा अन्य जगहों से कभी भी लोकल वायरिंग न लगवाएं।

 

4. धूल जमा होने से कई पार्ट्स गरम होने लगते हैं। यदि बाहर गर्मी अधिक है तो उस समय ये पार्ट्स हादसे की वजह बन सकते हैं।

 

5. सीएनजी गाड़ियों में आग लगने का बड़ा कारण लीकेज होता है। यदि कहीं से भी लीकेज हुआ और बाहर तेज गर्मी है तो तुरंत गाड़ी आग प

कड़ लेगी।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!