ग्वालियर। ग्वालियर में सोमवार जब 42 डिग्री सेल्सियस तापमान में हाइवे पर दौड़ती एक कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही सेकंड में यह आग पूरी कार में फैल गई। कार चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। बताया जा रहा है कि कार में आग के समय उसमें 2 लोग सवाल थे। यह कार किसी आकाश कुमार की बताई जा रही है। घटना के समय वह खुद कार में सवार थे।
सोमवार सुबह 11.30 बजे आसमान से अग बरस रही थी। धूप के तेवर भी काफी सख्त थे। 11 बजे ही तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था। इसी समय झांसी रोड पर डबरा की ओर से आ रही एक मारुति कार के इंजन से अचानक धुंआ निकलने लगा। चालक कुछ समझ पाता उससे पहले ही हाइवे पर दौड़ती कार में आग भड़क गई। हवा के साथ आग इतनी तेजी से फैली कि चंद सेकंड में चालक के गेट को अपनी चपेट में ले लिया। कार चालक ने तत्काल ब्रेक लगाए और कार से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनट में पूरी कार जलकर राख हो गई है। आग का पता चलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया है। अभी कार के पास कोई नहीं मिला है।
Recent Comments