Home एमपी समाचार चलती कार में अचानक लगी आग, गेट का कांच तोड़कर दंपत्ति को...

चलती कार में अचानक लगी आग, गेट का कांच तोड़कर दंपत्ति को निकाला बाहर, बड़ा हादसा टला।

ग्वालियर। शिवपुरी रोड शीतला तिराहे पर आज एक कार अचानक आग की लपटों से घिर गई। जैसे ही आसपास के लोगों ने जलती हुई कार को देखा ,वैसे ही उन्होंने कार के अंदर बैठी दंपत्ति को मौका रहते गेट का कांच तोड़कर सकुशल बाहर निकाल लिया। नहीं तो आज एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इस बीच मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कार में लगी आग की लपटों को बुझाया।

जानकारी के मुताबिक गोला का मंदिर इलाके में रहने वाले ब्रजेन्द्र सिंह परिहार अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर शिवपुरी एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार शीतला मंदिर माता तिराहे पर पहुंची, वैसे ही अचानक उसमें आग लग गई। कार में लगी आग इतनी भीषण थी, कि उसमें सवार दंपत्ति को गेट खोलकर बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और दोनों तरफ के गेटों को आग की लपटों ने घेर लिया।

जैसे ही यह नजारा आसपास के लोगों ने देखा वैसे ही उन्होंने दौड़ कर कार के गेट का कांच तोड़कर दोनों पति-पत्नी को सकुशल बाहर निकाला। लोगों ने डायल हंड्रेड को मौके पर बुलाया। इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने पूरी तरह जल चुकी कार को पानी डालकर बुझाया। फायर ब्रिगेड कर्मचारी की ओर से प्रारंभिक जांच पड़ताल में कार इंजन के गर्म होने से हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई है। फिलहाल गनीमत यह रही ,कि आज एक भीषण हादसा होते-होते बच गया और समय रहते हुए दंपत्ति को बाहर निकाल लिया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version