G-LDSFEPM48Y

चलते ट्रक में अचानक लगी आग, 13 मवेशी जिंदा जले

उज्जैन। उज्जैन जिले में शनिवार रात 12 बजे गोवंश लदी आयशर गाड़ी (मिनी ट्रक) धू-धू कर जली। आग में 13 गोवंश जिंदा जल गए। आसपास के लोगों ने 6 गाय और बछड़ों को किसी तरह बचाया। आशंका है कि गोवंश को तस्करी कर दूसरे किसी जिले में ले जाया जा रहा था। घटना के बाद से ड्राइवर फरार है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी होने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होने की बात कह रही है।

घटना खाचरौद थाना इलाके के घिनोदा के पास चांपा खेड़ा फंटा की है। खाचरौद थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि गाड़ी में 20 से अधिक गोवंश थे। बचाए गए गोवंश को पास ही के गोशाला में भेजा गया है। गाड़ी (MP09GF3756) जावरा की तरफ से आ रही थी, लेकिन कहां जा रहा थी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।

आग लगने के बाद से गाड़ी का ड्राइवर और क्लीनर फरार है। टीआई यादव ने बताया कि गाड़ी में आग पहियों के कारण लगी। घर्षण (फ्रिक्शन) की वजह से पहियों में आग लगी और हवा तेज होने के कारण जल्द ही आग फैल गई। दमकल की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया, लेकिन इसके पहले 8 बछड़े और 5 गाय की जिंदा जलने से मौत हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!