ग्वालियर। ग्वालियर के घाटीगांव में हाईवे पर दौड़ती कार अचानक द बर्निंग कार बन गई। कार में आग देख चालक और प्रॉपर्टी डीलर गेट खोलकर कूद गए। कुछ ही मिनट में कार आग का गोला बन गई। घटना आधी रात को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। कार सवार प्रॉपर्टी डीलर महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन जा रहे थे। कार में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी। कार में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है।
उपनगर ग्वालियर स्थित सिविल हॉस्पिटल के पीछे गोसपुरा नंबर दो निवासी अजय सिंह चौहान प्रॉपर्टी कारोबारी है। शुक्रवार रात वह उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए अपनी कार से निकले थे। कार को चालक इंद्रभान सिंह चला रहा था। कार MP07 CB-7791 में सवार होकर अजय अभी आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटीगांव इलाके में पहुंच थे कि कार में अचानक जलने की बू आई। अजय जब तक कुछ समझ पाते कार से लपटें निकलने लगीं। तत्काल ड्राइवर समेत कार से नीचे कूद गए। देखते ही देखते कार ने विकराल रूप ले लिया।
प्रॉपर्टी कारोबारी ने डायल – 100 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने दमकल अमले और एंबुलेंस को सूचना दी, जिससे समय रहते दमकल और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। कोई घायल नहीं होने पर एंबुलेंस वापस लौट आई। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनिहार और घाटीगांव के बीच करीब 20 किमी के एरिया में यह 7 दिन में तीसरी आग है। इससे पहले प्लास्टिक के दाने से भरा ट्रक अचानक लगी आग में पूरा जल गया था। घाटीगांव थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि उज्जैन जा रहे प्रॉपर्टी कारोबारी की कार में आग लग गई थी। घटना में कार जल गई है, प्रॉपर्टी कारोबारी और उनका चालक सुरक्षित है। मामले की जांच की जा रही है।
Recent Comments