धार। अमझेरा- इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन के ग्राम बोधवाड़ा के समीप चलते हुए ट्राला वाहन क्रं. जीजे 03 बीव्हाय 7002 में अचानक आग लग गई। ट्राले वाहन चालक को जब इस बात की भनक लगी तो उसने तुरंत ही अपने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर अलग हो गया। देखते-देखते ही आग ने पूरे ट्राले को अपनी चपेट में ले लिया। वाहन में प्लास्टिक दाना भरा होने से आग ने विकराल रूप ले लिया था। जिससे कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई।
एक ही लेन से वाहन आना-जाना कर रहे थे। समीप ही पेट्रोल पंप भी होने से लोगों में भय व्याप्त हो गया था लेकिन गनीमत रही कि किसी प्रकार से कोई जनहानि नहीं हुई। वाहन चालक अजीत ने बताया कि वाहन में प्लास्टिक का दाना भरा हुआ था जिसे वह गुजरात के जामनगर से इंदौर ले जा रहा था।
वही सूचना मिलने पर तिरला थाना प्रभारी जेएस सोलंकी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गये थे। धार फायर ब्रिगेड को सूचना कर बुलाने पर ट्रक की आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक ट्राला पूरी तरह से जल चुका था, वहीं 100 डायल वाहन भी मौके पर पहुंच गया था।